अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उतारवाते हुए संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिला संवाददाता – सोनभद्र
रॉबर्ट्सगंज/ सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गुरुवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा सम्पूर्ण जनपद में संवेदनशील धार्मिकस्थलों पर पैदल गश्त किया गया तथा लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कर मा0न्यायालय के आदेश-निर्देश के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने वाले लाउडस्पीकरों को हटवाया गया तथा ध्वनि कम कराया गया, अतिरिक्त लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। जिन लोगों ने मना करने पर भी लाउडस्पीकरों को नही उतारा, उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ संवेदनशील धार्मिकस्थलों पर पैदल गश्त किया गया तथा धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया गया व माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को उतरवाया गया है।