पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में लाउडस्पीकर के खिलाफ कारवाई।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी नगर पंचायत अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।जिसके क्रम में पुलिस द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर सघन अभियान चलाकर अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उतारवाया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अभियान के दौरान पुलिस बल द्वारा शिवाजी तालाब, काली माता मंदिर, संकटमोचन मंदिर, मस्जिद आदि स्थानों का भ्रमण किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!