केंद्रीय आवासन और शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू जी ने नई संसद भवन में किया पारिवारिक भ्रमण

न्यूजलाइन नेटवर्क , डेस्क ब्यूरो

नई दिल्ली : हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी होकर सांसद का पद पर निर्वाचित हुए तोखन साहू ने विजयोपरांत पहली बार अपने परिवार के साथ नई संसद भवन का भ्रमण किया। ज्ञात हो कि श्री तोखन साहू जी की योग्यता को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार के तीसरे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई। अपनी राजनैतिक व्यस्तताओं के मध्य तोखन साहू जी ने पहली बार अपने पिता बलदाऊ साहू जी, पत्नी श्रीमती लीलावती साहू जी और पुत्री सुश्री हिमानी साहू को नवनिर्मित संसद भवन लेकर आये। स्मृति शेष स्वर्गीय माता श्रीमती शांति बाई की यादों को साथ लिए परिवार के साथ संसद का दौरा कर सभी भावुक हो गए।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने के बावजूद भी वह एक साधारण पुत्र, पति और पिता की भूमिका को निबाहते हुए तोखन जी बड़े ही मनोयोग से अपने परिवार को दिल्ली का भ्रमण करवा रहे हैं।

एक पिता के लिए अपने पुत्र की उपलब्धि, एक पत्नी के लिए अपनी पति की सफलता में भागीदार होना और एक बेटी का अपने पिता के कार्यक्षेत्र में प्रवेश का एक अद्भुत नजारा उपस्थित हुआ। बड़े ओहदे पर बैठे और बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले पिता की उंगलियों को थाम बेटी ने संसद को पहली बार देखा। कड़े परिश्रम और परिवार के आशीर्वाद से आज तोखन साहू जहां भी पहुँच पाए हैं, उसमें कहीं ना कहीं उनके परिवार के संघर्षों की परिणति झलकती है।

छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव से निकलकर आज दिल्ली पर छा जाने वाले बेटे को बड़ा करने और उनके लालन-पालन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले परिवार ने तोखन साहू जी को भविष्य में और भी तरक्की का आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!