राशन दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को बंद मिली दुकान
आकाश सिंह न्यूजलाइन नेटवर्क
अमृतपुर फर्रूखाबाद :
ग्राम पंचायत गलारपुर की उचित दर की सरकारी दुकान का जिला पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र यादव के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अभिषेक मिश्रा और वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उचित दर विक्रेता समरपाल शर्मा दुकान पर उपस्थित नहीं मिले जबकि अधिकारियों के अनुसार कोटेदार को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि जांच के दौरान वह मौके पर दुकान पर उपस्थित रहें। कोटेदार की दुकान पर अधिकारियों को ताला पड़ा मिला और वहां पर उपस्थित कोटेदार के परिजनों से जब जांचकर्ताओं द्वारा कोटेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दुकान की चाबी कोटेदार के ही पास है। कोटेदार के दुकान पर न मिलने के कारण अधिकारियों द्वारा दुकान के भौतिक स्टाक की जांच नहीं की जा सकी जिससे जांच करने गए अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और उनके निर्देश के अनुसार कोटेदार की दुकान को सील कर दिया गया। गांव में राशन की दुकान की जांच करने गई टीम ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की और उनके बयान भी दर्ज किए। जांच टीम में गए पूर्ति निरीक्षक अभिषेक मिश्रा से जब राशन की दुकान की जांच के संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर कोटेदार नहीं मिले और उनकी दुकान बंद थी। पूर्व में ही उनको सूचना दी गई थी कि जांच के समय बह दुकान पर उपस्थित रहें परंतु उपस्थित नहीं मिले। इस कारण उनकी दुकान को सील कर दिया गया है और परिजनों से कोटेदार को स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जब उनसे पूछा गया कि चोरी की घटना वास्तविक है या झूठी तो उन्होंने बताया कि अपने स्तर से अभी हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं परंतु कुछ ग्रामीणों से संबंध में बातचीत की गई है। ग्रामीणों से की गई बातचीत के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि घटना संदिग्ध है।