मोरवा थाने में आयोजित हुई जनसुनवाई, निरीक्षक में फरियादियों के प्रकरण सुन जल्द निराकरण का दिलाया भरोसा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में सोमवार सुबह मोरवा थाने में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान थाने में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी समेत थाने के विभिन्न क्षेत्रों की बीट प्रभारी व पटवारी गोविंद चौरसिया समेत कई हल्का के पटवारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस दौरान जनसुनवाई में जहां 2 मारपीट समेत 10 जमीन संबंधी कुल 12 प्रकरण आए। जिसमें मारपीट के मामलों में सुलह करने की पहल करते हुए जमीन संबंधी मामलों में थाना क्षेत्र के खिरवा, मढौली, बिरकुनिया एवं चकरिया के पटवारी से जानकारी लेकर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने फरियादियों को प्रकरणों की जांच कर जल्द ही निराकरण का भरोसा भी दिलाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!