करप में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

करप में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

न्यूजलाइन नेटवर्क, कांकेर ब्यूरो
कांकेर :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया के मार्गदर्शन में एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से आयुष्मान आरोग्य मंदिर डवरखार में मधुमेह व उच्चरक्तचाप के रोगियों का नेत्र जांच ग्राम पंचायत भवन करप में किया गया । इस मौके पर ग्राम के अध्यक्ष थानूराम यादव, सरपंच दिलीप कुमार मंडावी, उप सरपंच दीपक पटेल उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 85 लोग लाभान्वित हुए ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. उर्विन शाह राज्य सलाहकार एनसीडी डबल्यू एच ओ, जिला सलाहकार एनसीडी डॉ. योगेश प्रजापति, फाइनेंस लॉजिस्टिक अधिकारी राकेश राजपूत, डॉ. चंद्रकांत मित्ता ( सीनियर रेसिडेंट),सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीमा साहू, कु. रश्मि ध्रुव, कु. केसरी जुर्री, सुपरवाईजर रामकुमार जैन, रामादेवी वर्मा आरएचओ सुरेखा दर्रो,रोहित कोडोपी द्वितीय एनएम अनीता केसरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!