![](https://newslinenetwork.com/wp-content/uploads/2024/12/1000251007-910x1200.jpg)
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी स्थानीय क़स्बे 25 दिसम्बर से रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा 10 दिवसीय रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। माँ भारती जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजन किये जा रहे इस कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। लीला के आयोजन से पूर्व बुधवार को श्रीराधा कृष्ण की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी |नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड ने राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की इसके उपरांत शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा माँ काली मंदिर से होते हुए पत्ता कंपनी पहुँची फिर वहां से वापस होते हुए तहसील परिसर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में श्रीराधा कृष्ण की झांकी आकर्षक के केंद्र रहे, श्रद्धालु श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए पूरे रास्ते चले।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलुआई, उपाध्यक्ष आलोक अग्रहरि, नरेश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजित कुमार, महामंत्री कृपाशंकर गुड्डू, पवन सिंह, मंत्री अरुण तिवारी, अनुरोध भोजवाल, विधि सलाहकार राकेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अखिलेश अग्रहरि, विकास मद्देशिया, अविनाश वाह वाह, संदीप गुप्ता, दिलीप पांडेय, सुमित सोनी, प्रेम नारायण मोनू, दीपक शाह के साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहें।