सौरभ पाण्डेय, उरई । जहां एक ओर प्रशासन बालू खनन करने के नियमों का कड़ाई से पालन कराने में जुटे है तो दूसरी ओर हमीरपुर में पट्टा धारक जो की डिजियाना प्राइवेट कंपनी के नाम से है जो घुरौली खण्ड संख्या 26/6 है जालौन की सीमा से लगा हुआ है। वही कंपनी के मैनेजर के कहने पर नियमों को अनदेखा कर जालौन की सीमा में प्रवेश कर खनन किया जा रहा हैं। जबकि इसकी सूचना खनन विभाग को पहले से दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो खण्ड खनन करने के लिए हमीरपुर के खनन विभाग द्वारा जारी किया गया था उसमें से बालू खत्म हो चुकी है जिससे उक्त कंपनी जालौन की सीमा में घुस कर खनन कर रही है। जालौन के खनन विभाग के अधिकारी लगातार अवैध खनन को रोकने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करते रहे हैं। जब कि हमीरपुर के पट्टा धारक जालौन की सीमा में घुस कर खनन कर रहे है। अब देखना है कि जालौन के खनन विभाग के अधिकारी उक्त कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने की कार्यवाही करते है।