न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर/ सोनभद्र। ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रासपहरी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में जहां बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं अभिभावकों ने सभी अध्यापकों के इस तैयारी की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम पाण्डेय एवं सहायक अध्यापिका संध्या रानी एवं बच्चों ने खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति पर बच्चों के साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम पाण्डेय ने बताया कि वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा मंच पर दिखाने का अवसर मिलता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष के साथ कई अभिभावक शामिल रहे।