सरवाड़ की पंचायत सर्कल सदापुर के वार्ड संख्या 7 के वार्ड पंच का उपचुनाव 10 जनवरी को
दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकडी : निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के नगरीय निकायों में 31 अगस्त तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए कुल 8 सदस्यों के पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें नगर परिषद केकडी के 9 नम्बर वार्ड के रिक्त हुए सदस्य पद पर उप चुनाव 10 जनवरी को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर केकडी नगर परिषद में रिक्त हुए सदस्य पद के लिए लोक सूचना जारी की जा चुकी है । नामांकन पत्रा शनिवार 30 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की सविंक्षा सोमवार एक जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता का बुधवार 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आंवटन गुरूवार 4 जनवरी को किया जाएगा। उप चुनाव में मतदान बुधवार 10 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा। मतगणना गुरूवार 11 जनवरी को प्रातः 9 बजे से की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है। ये प्रावधान चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। अतः आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जाए। पंचायत समिति सरवाड़ की पंचायत सर्कल सदापुर के वार्ड संख्या 7 के वार्ड पंच का उपचुनाव 10 जनवरी को। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर केकड़ी को आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत पंचायत समिति सरवाड़ की पंचायत सर्किल सदापुर के वार्ड संख्या 7 के वार्ड पंच का चुनाव किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड पंच के चुनाव 10 जनवरी को प्रातः 8 से साय 5 बजे के मध्य पंचायत मुख्यालय सदापुर पर निश्चित मतदान बूथ पर होंगे। नामांकन पत्र मंगलवार 2 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की सविंक्षा बुधवार 3 जनवरी को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता का बुधवार 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उपचुनाव के संबंध में ली बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ने बताया कि मंगलवार को नगर निकाय एवं पंचायत समिति वार्ड पंच के उपचुनाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप चुनाव के संबंध में गठित की गई विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है । चुनाव कार्यक्रम नामांकन, नामांकन पत्रों की सविक्षा, नाम वापसी एवं मतदान दिवस की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए गए। मतदान दल गठन , वाहन अधिग्रहण , बूथ विजिट एवं मतदाता सूची अद्यतन रखने के संबंध में निर्देश दिए गए । मतदान दिवस पर अवकाश घोषित करने एवं मतदान दल की ट्रेनिंग करवाने को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी, उपखंड अधिकारी सरवाड़ विकास मोहन भाटी, सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।