बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप, बिजली बिल बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। बिजली विभाग ने 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र शाहगंज के हाईलास 11 के०वी० अरंगी फीडर पर हरिहरपुर, ईनम्, दुरावल खुर्द एवं आस-पास के क्षेत्र में चलाया मेगा ड्राइव अभियान। 11 लोगों पर की एफ०आई०आर० एवं बकाए पर काटे 93 कनेक्शन डिस्कॉम से नामित अधिकारियों ने जानी जमीनी हकीकत। देर शाम नवीन बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडरों की हुई परेड नहीं कर पाएंगे रीडिंग में फर्जीवाड़ा। अभियान में मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता से ले कर अधिशासी अभियन्ता समेत एस०डी०ओ० पसही, टाऊन, पन्नूगंज, सहायक अभियन्ता (मीटर) जे०ई० शाहगंज, ऊंचडिह, केवली, घोरावल, पसही, रानीतारा, सुकृत, कुसुम्हा, छपका, सलखन तथा विजिलेंस टीम एवं अन्य कर्मचारी रहे मौजूद। करीब रू0 2.05 लाख की हुई बकाया वसूली और रू0 18.60 लाख बकाए पर करीब 93 घरों की काटी गयी बिजली 11 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये।

ट्रान्सफार्मर को जलने से बचाने के लिए लगाए जा रहे हैं फ्यूज सेट एवं टेललेस यूनिट पिछले साल से 50 प्रतिशत तक कम हुई ट्रान्सफार्मर खराब होने की दर एवं विद्युत आपूर्ति में हुआ है सुधार।

बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप:- प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि० के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर दिनांक 14 जून 2025 को 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र शाहगंज के हाईलास 11 के०वी० अरंगी फीडर पर हरिहरपुर, ईनम, दुरावल खुर्द एवं आस-पास के क्षेत्र में आज बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन ए०के० सिंह के नेतृत्व में अरंगी फीडर के 03 ग्राम समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 06 टीमों ने सुबह 05:00 बजे से 11:00 बजे तक लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। लगभग 185 घरों की बिजली चेकिंग में 11 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफ०आई०आर० दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 93 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर लाईन काटी गयी जिनके ऊपर लगभग रू0 18.60 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब रू0 2.05 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।

बिजली विभाग के एक्सईएन ए०के० सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड, राबर्ट्सगंज के अधिकारियों, कर्मचारियों की 06 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। चेकिंग में प्रबन्ध निदेशक द्वारा डिस्कॉम से नामित अधिकारियों द्वारा भी रेड अभियान का निरीक्षण कर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे। शाम 05:30 पर खण्ड के समस्त मीटर रीडर्स को बुलाकर खण्ड में परेड कराई गई जिसमें मीटर रीडर्स के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मीटर रीडर्स के कार्यों की समीक्षा की गई अब मीटर रीडर्स कोई भी गलत बिल नहीं बना पाएंगे क्यूंकि शतप्रतिशत मीटर की फोटो खींचकर ऑटो ओसीआर एवं प्रोब के माध्यम से ही बिल बनाने है जिससे गलत बिल बनने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी एवं रीडिंग के कार्यों में शिथिलता बरतने वाले मीटर रीडर्स को चेतावनी जारी की गई है यदि उनके कार्यों में माह के आखिरी तक सुधार नहीं होता है तो ऐसे मीटर रीडर्स पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खण्ड में 01 सप्ताह में चयनित 01 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 10 हजार रूपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ट्रान्सफार्मर को जलने से बचाने के लिए फ्यूज सेट एवं टेललेस यूनिट लगाए जा रहे हैं जिससे पिछले साल से 50 प्रतिशत तक ट्रान्सफार्मर खराब होने की दर कम हुई है एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है भीषण गर्मी में बिजली विभाग सतत् विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में लगा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!