दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी : केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के तत्वाधान में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के द्वारा स्वर्गीय श्रीमती रामकन्या देवी एवं स्वर्गीय राकेश कुमार मूंदड़ा की स्मृति मे लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। नेत्र चिकित्सा शिविर के समारोह के मुख्य अतिथि लायन भरत माहेश्वरी ने कहां की जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी समृद्ध व्यक्तियों का कर्तव्य है प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने अपने संबोधन में कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है नेत्र ज्योति के बिना मानव के लिए जीवन जीना नरक की जिंदगी जीना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अरविंद नाहटा ने कहा कि लायंस क्लब केकड़ी सदैव सेवा कार्य करने के लिए तत्पर रहा है विशेष तौर से अंधता निवारण हमारा मुख्य उद्देश्य है। समारोह शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को चार गुना रोशनी देने की प्रार्थना की। लायंस क्लब केकड़ी के सचिव अनिल बंसल ने बताया कि इस शिविर में कुल 345 नेत्र रोगियों की नेत्र जांच के साथ सभी की ब्लड शुगर की जांच व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। सभी मरीजों को भोजन कराया गया। इसमें 194 रोगी आंखों के ऑपरेशन के लिए योग्य पाए गए जिनका आज ही कोटा के लिए बसों द्वारा ले जाया गया। उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि इनके ऑपरेशन 27 दिसंबर को कोटा में लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। कोटा लाने ले जाने भोजन एवं आवास व्यवस्था एवं चश्मा वितरण का कार्य निशुल्क किया जाएगा।
डॉक्टर कमाक्षी पांचाल, प्रवीण कुमार, अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, गिरिराज, अर्जुन कुमार, नरेंद्र, कमलेश, विजेंद्र गुर्जर ने सभी रोगियों की जांच की डॉ बृजेश गुप्ता, विनय पांड्या,राकेश जैन, जगदीश फतेहपुरिया, मुरारी गर्ग, भागचंद मूंदड़ा, अनिल दत्त शर्मा, विनय कुमार कटारिया, राजेंद्र सोनी, हेमराज जैन, सतीश मालू, दिनेश मेवाड़ा, संजय जैन, रामप्रसाद वैष्णव और देवा गुर्जर ने सराहनीय सेवा की