गाजीपुर ब्यूरो मोहम्मद इसरार की रिपोर्ट
खानपुर। थानाक्षेत्र के अलिमापुर निवासिनी दारोगा की बेटी ने वाराणसी के टकटकपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका 11वीं की छात्रा थी और अपने भाई-बहनों संग टकटकपुर में ही पढ़ाई के लिए कमरा लेकर रहती थी। अलिमापुर निवासिनी किरन सिंह यूपी पुलिस में हैं और वर्तमान में कानपुर में बतौर दारोगा तैनात हैं। पति राधेश्याम सिंह गौतम का निधन पहले ही हो चुका है। किरन की 2 बेटियां व 2 बेटे हैं। जिसमें 15 वर्षीय कनक तीसरे नम्बर पर थी और वो 11वीं की छात्रा थी। कनक व उसके सभी भाई-बहन बेहतर पढ़ाई के लिए गांव छोड़कर वाराणसी के टकटकपुर में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। उसके सभी भाई व बहन अपने मऊ स्थित ननिहाल गए थे और परीक्षाओं के चलते कनक कमरे पर ही थी। इस बीच उसने अज्ञात कारणों से कमरे में ही पंखे पर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। इधर कनक को फोन करने पर जब उसका फोन नहीं उठा तो कनक का बड़ा भाई सौरभ वापिस आया। इसके बाद अंदर से बन्द दरवाजा खटखटाया, इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो कुछ सन्देह हुआ। खिड़की से उसे फंदे पर लटका देखा तो चीखने लगा। जिसके बाद मकानमालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर परिजनों को बताया और पोस्टमार्टम को भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस कनक के मोबाइल व कमरे से अन्य आवश्यक चीजें कब्जे में लेकर जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से सुबूत इकट्ठा किया।