दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी – यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी के द्वारा पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए आयोजित किया जा रहे नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों की इस श्रेणी में शहर के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का भरपूर सहयोग रहा तथा समय-समय पर उन्होंने आवश्यक सुझाव एवं सहायता प्रदान की। संस्थान के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दिनांक 29 दिसंबर 2023 को टोडारायसिंह एवं मोर पुलिस थाना जिला केकड़ी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य, डॉ. राजेश कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में शामिल चिकित्सकों की टीम में डॉ. अंशुल चाहर, शिविर चिकित्सा प्रभारी, डॉ. संगीता जैन, विभागाध्यक्ष शरीर रचना विभाग, डॉ. आस्था माथुर, सहायक आचार्य होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग एवं विशन सिंह, कम्पाउण्डर, प्रदीप साहू, लैब टेक्नीशियन शामिल रहे । इस शिविर में कुल 64 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निःशुल्क दवा वितरण की। इसके अलावा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों की टीम ने हेल्थ टिप्स एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों से बचने के उपायों के बारे में भी अवगत कराया। शिविर के अंत में टोडारायसिंह थाना अधिकारी रोडू राम एवं मोर थाना अधिकारी सरवर खान ने सभी चिकित्सकों को उनके समर्पण एवं सेवा भाव के लिए धन्यवाद दिया।