प्रगतिशील राजपूत सभा क्रिकेट और खेलकूद प्रतियोगिता का समापन प्रगतिशील राजपूत सभा द्वारा
दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी –आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को चामुंडा माता मेला ग्राउंड फायसागर रोड अजमेर पर संपन्न हुआ। सभा के अध्यक्ष बाबू सिंह पवार ने बताया कि आज फाइनल मुकाबले में श्याम क्लब ने सम्राट पृथ्वीराज क्लब को हराकर ट्रॉफी के विजेता बने। बाबू सिंह पवार ने संबोधित करते हुए आह्वान किया कि समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करना चाहिए। सभा के महामंत्री सत्यनारायण सिंह चौहान ने बताया मैन ऑफ़ द मैच दशरथ सिंह, मैन ऑफ़ द सीरीज इलू सिंह राठौड़, बेस्ट बॉलर विक्रम सिंह सिसोदिया, बैट्समैन विक्रम सिंह भाटी विजेता रहे। जिन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 1से6 आयु वर्ग (बालिका) में पीहू कंवर विजेता रहे। 6 से 15 आयु वर्ग की दौड़ में प्रथम गौरांग सिंह द्वितीय रणवीर सिंह चौहान तृतीय कार्तिक सिंह पवार रहे। 16 से अधिक आयु वर्ग में अमरदीप सिंह प्रथम स्थान, रविंदर सिंह भाटी द्वितीय स्थान और धैर्यवर्धन सिंह चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभा के महामंत्री मुकेश सिंह भाटी ने सभी समाज बंधुओ, खिलाड़ियों और भामाशाहों का आभार प्रकट किया। मदन सिंह चौहान, अशोक सिंह चौहान, मानसिंह नरूका,राम सिंह निर्वाण, सीता कंवर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लेखराज सिंह राठौड़, पार्षद रणजीत सिंह नरूका, कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह चौहान, विजय सिंह नाथावत,शंकर सिंह बडगूजर, जगदीश सिंह खंगारोत, सत्यनारायण सिंह गॉड, हिम्मत सिंह भाटी, सज्जन सिंह राठौड, दिलीप सिंह गॉड, धर्मराज जैतावत,विजय सिंह पवार, शंभू सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। अंपायर सुरेंद्र सिंह एवं नरेंद्र सिंह पवार को सभा के अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भंवर सिंह राठौड़ ने किया।