दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी _ केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने दिनांक 29/12/2023 को जिला चिकित्सालय में पहुंचकर वहां पर एडमिट पेशेंट से मिले और उसके बाद अस्पताल का संपूर्ण जायजा लिया ।
गौतम ने जिला चिकित्सालय में कोरोनावायरस के नये वेरिएंट जे एन 1 को लेकर चिकित्सालय व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया फिर मरीज के हाल-चाल जाने व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए