न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी तक किया जा सकता है। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि योजना के तहत परीक्षा का आयोजन कर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न कक्षा 05वीं के स्तर पर विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, पर्यावरण पर आधारित 100 आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खण्ड में 20-20 अंक के प्रश्न रहेंगे। इस हेतु 120 मिनट का समय होगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के साथ प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी में जमा किया जा सकता है।
छात्रों के चयन का मापदण्ड-पात्रता शर्तें –
1. विद्यार्थी छ.ग. का मूल निवासी हो।
2. छ.ग.राज्य में मान्य अनु.जाति-जनजाति वर्ग का हो। इस हेतु समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो।
3. छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वी में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4 थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो।
4. पालक की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से रू. 2.50 लाख से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए।
5. ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे।