जब आधी रात थाना आ धमके, कलेक्टर एसपी, देखें क्यों भौंचक्के रह गए कर्मचारी

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : छत्तीसगढ़ पुलिस वैसे तो त्वरित कार्रवाई व लेट लतीफी दोनों के नाम पर अलग-अलग जगहों में टाप पर हैं।

लेकिन मुंगेली इन सबमें अलग स्थान रखता है, क्योंकि यहां बिना शिकायत ही कई सरप्राइज कार्रवाई देखने को मिलते रहता है इसी कड़ी में बीती रात दिनांक 15/01/23 को जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई गश्त दौरान तेज रफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश एवं चलानी कार्यवाही की गई ।

साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछ ताछ कर शहर के गली मोहल्लों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई, अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त की कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले में संपत्ति संबंधी अपराध में कमी आई है।

कल रात्रि करीबन 1 बजे जिले के कलेक्टर और एसपी अचानक थाना जरहागांव थाना पहुंचे,अधिकारी द्वारा थाने का निरीक्षण कर उपस्थित थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा को आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस दौरान कलेक्टर साहब द्वारा थाने की कार्यवाही और नए कानून के संबंध में भी चर्चा की गई..।

Leave a Reply

error: Content is protected !!