न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन,नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।जिसमें चर्चा के मुख्य विषयों में राज्य को कर्ज से मुक्ति दिलाने पर फोकस रहेगा,तो वहीं चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करने बजट में विभागीय बंटवारा पर भी ध्यान रखा जाएगा, मातृवंदन योजना का महिलाओं को 12000/- वार्षिक आर्थिक सहयोग लागू करने तो वहीं कृषि भूमिहीन मजदूरो के लिए 10000/- वार्षिक सहयोग लागू करने तथा धान खरीदी की राशि एकमूश्त प्रदाय करने पर भी फोकस किया जाएगा।व पिछली सरकार द्वारा जारी योजनाओं पर समीक्षा की जाएगी।