दुर्गेश तिवारी, न्यूजलाइन नेटवर्क, शाहजहांपुर :
कस्बा कलान में मेसी कंपनी द्वारा मेसी ट्रेक्टर 7235 DI 35 HP ने डेमो शक्ति प्रदर्शन किया गया!प्रदर्शन यात्रा को चेयरमैन श्री हरिनारायण गुप्ता जी ने किया!! जिसमें एक मेसी ट्रेक्टर 7235 DI 35 HP ने एक साथ 11 ट्रॉली जोड़ कर जिसमें प्रति ट्रॉली लगभग 2000 ईट यानी सभी ग्यारह ट्रॉलियों में 22000 ईट लोड कर पूरे कस्बा कलान में अदभुत अविश्वसनीय प्रदर्शन किया!जो पब्लिक के बीच कस्बे में आश्चर्यजनक प्रदर्शन ! ये प्रदर्शन बाला जी ट्रैक्टर एजेंसी मैन रोड कलान डिप से भर्रामई होते हुए रूकनपुर कलान तक निकाली गई!बाला जी ट्रैक्टर एजेंसी के एमडी डिंपल गुप्ता,अजय गुप्ता(छोटू),रोबिन जी, हरि सिंह चौहान कंपनी से,नरेंद्र सिंह जी,एनपी सिंह जी,मुकेश जी ,देवेंद्र गुप्ता,संजय गुप्ता , रिसभ गुप्ता आदि लोग मजूद रहे!!