कोटा बस्ती मार्ग की हालत बद से बदतर, भारी वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। थाना शक्तिनगर क्षेत्र के अंतर्गत खड़िया मोड़ से लेकर तारापुर व कोटाबस्ती की ओर जाने वाली सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। भारी वाहनों की आवाजाही के चलते यह सड़क अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा तेलगांव पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद से राखड़ से लदी बड़ी-बड़ी गाड़ियां अब कोटाबस्ती मार्ग का उपयोग कर रही हैं। लगातार भारी वाहनों के गुजरने से सड़क जगह-जगह धंसी हुई है और कई हिस्सों में कीचड़ तथा गड्ढों की भरमार हो गई है। लोगों का कहना है कि बरसात के समय हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। बड़े वाहन आए दिन कीचड़ में फंस जाते हैं, जिससे घंटों लंबा जाम लग जाता है। वहीं, बाइक सवार और अन्य छोटे वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरना पड़ता है।
आम राहगीरों ने कहना है कि या तो भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए या फिर जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!