होम वोटिंग की सुविधा मिलने से वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों के चेहरे खिले

होम वोटिंग की सुविधा मिलने से वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों के चेहरे खिले

मतदान दलों ने घर- घर जाकर कराया मतदान

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : लोकसभा निर्वाचन 2024 में गुरूवार को जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता श्रेणी के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा मतदान कराया गया। इससे वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता श्रेणी के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई।


संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी गिरीश रामटेके ने बताया कि होम वोटिंग के लिए तीनों विधानसभा में कुल 11 रूट बनाए गए थे तथा 11 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 73 वरिष्ठजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी वाले 21 दिव्यांगजन सहित कुल 94 मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। साथ ही विडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण मतदान केन्द्र में जाकर मतदान कर पाना मुश्किल था। ऐसी परिस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!