दो लाख रुपए के एक सक्रिय इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो

सुकमा : जिले में लगातार आत्मसमर्पण हो या मुठभेड़ में नक्सलियों की कमर कमजोर होती हुई नजर आ रही है। वहीं पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है। माड़ डिवीजन के प्लाटून नंबर 21 में सक्रिय ईनामी नक्सली के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया।

छ0ग0 शासन द्वारा 02 लाख रूपये का इनाम घोषित है ।

छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ”पूना नर्कोम अभियान’’(नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापित किये जाने से आत्मसमर्पण किया गया।

आत्मसमर्पित नक्सली थाना कोंटा क्षेत्र का निवासी है।

आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में थाना कोंटा स्टाफ का विशेष प्रयास रहा।

जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप , उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, सुनीत कुमार राय, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशन तथा निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापना से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन, खोखली विचारधारा, नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा किए जाने वाले भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा से त्रस्त होकर प्रतिबंधित माओवादी नक्सल संगठन में माड़ डिवीजन में सक्रिय नक्सली मुचाकी जोगा पिता स्व. मुचाकी हिड़मा (प्लाटून नंबर 21 पार्टी सदस्य ईनामी 02 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम कंहाईगुड़ा थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा दिनांक 05.मई 24 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। ईनामी नक्सली मुचाकी जोगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में थाना स्टाफ कोंटा का विशेष प्रयास रहा है।

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!