छत्तीसगढ़ की तरह उड़ीसा में भी मिलेगा योजनाओं का लाभ – धनीराम बारसे

NEWSLINE NETWORK , BASTAR BEURO

सुकमा : भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने मलकानगिरी विधानसभा एवं नवरंगपुर लोकसभा चुनाव प्रचार थमने से पूर्व मलकानगिरी विधानसभा प्रत्याशी नरसिंह मड़कामी, नवरंगपुर लोकसभा प्रत्याशी बलबद्र मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार बाइक रैली के माध्यम से युवा मोर्चा के द्वारा निकली गयी थी जिसमें सभा टोड़की बूथ में किया गया सभा में युवा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सुकमा भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा: ओड़िसा प्रदेश में BJD सरकार पिछले 40 वर्ष से राज कर रही है यहां के जनता का कोई विकास नही हुआ है । नवीन पटनायक जी केंद्र सरकार के योजनाओं को दबाकर अपने नाम से प्रसारित कर रहा है अबकी बार ओड़िसा में भी कमल खिलने जा रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नवरंगपुर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा 6 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री का नाम धोषणा होगी 10 मई को शपत ग्रहण होगा ।

धनीराम बारसे जी ने कहा ओड़िसा में भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की तरह ओड़िसा में महिलाओ को लाडली बहन योजना ले तहत साल का 50 हजार एवं वृद्धा पेंसन 3 हजार रुपये, किसानो को धान का मूल्य में वृद्धि होगी, तेंदुपत्ता का रेट बढ़ेगा प्रदेश में केंद्र सरकार के योजना गांव गांव तक पहुंचेगी सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास वाली मोदी की गारंटी प्रदेश में चलेगी ।

युवामोर्चा के बाइक रैली के पश्चात सभा कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रुप सम्बोधित किये सुकमा भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे साथ में रहे पूर्व जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलामंत्री उपेंद्र नायक, सोशल मीडिया जिला संयोक सृजन सिंह सहित मलकानगिरी एवं सुकमा के पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!