
विजय लववंशी :
राजगढ़ ज़िले के सुठालिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बेरियाखेड़ी के नरेश लववंशी( नरेंद्र मनु श्री) पिता रामरतन लववंशी द्वारा यमुना नगर हरियाणा में श्री मद भागवत कथा का वाचन कर रहे थे। नरेंद्र मनु श्री ने प्रथम चार दिवस (21मई से 24 मई)तक कथा का वाचन किया शेष तीन दिवस में कथा का वाचन श्री अनुराग जी शर्मा वृंदावन द्वारा किया गया।प्रथम चार दिनों में मनु श्री ने बहुत ही मनमोहक भाषा शेली व क्लासिकल गायन के साथ भागवत कथा को प्रस्तुत किया। आपने भागवत कथा को समाज की परिस्थितियों से जोड़कर सरल भाषा में जनमानस तक पहुँचाया। आपकी कथा में भक्ति,ज्ञान,वैराग्य ,प्रेम, नेपोटिज़म,प्रजातंत्र व भारत की राजनीति आदि विषयों पर श्री भागवत चर्चा हुई। नरेंद्र मनु श्री की काव्यात्मक शेली व गायन की जमकर प्रशंसा हुई। संगीत कलाकारों ने अपने बाँसुरी वादन ,संतूर,सितार,कीबोर्ड,तबला,ऑक्टोपेड आदि वाद्य यंत्रों से सबका मन मोह लिया। नरेंद्र मनु श्री ने सभी श्रोताओं और दर्शकों से अनुरोध किया है अपने जीवन की दिनचर्या में अध्यात्म ,भक्ति,ध्यान व योग को अवश्य शामिल करें और पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति का त्याग करें। अपने हिंदू सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार करें।हम एसी पीढ़ी को तैयार करें जो मन से आध्यात्मिक होते हुए पूरी दुनिया में भारत वर्ष का नाम रोशन करें।भारतीय संविधान के अनुसार चलें व राष्ट्र से प्रेम करें साथ ही समस्त प्रकृति के जीवों की रक्षा का संकल्प लें। वर्तमान में मनु श्री राजगढ़ में शेफ़ील्ड पब्लिक स्कूल का संचालन भी करते है ।नरेंद्र मनु श्री के प्रथम बार श्री मद भागवत कथा करने पर पूरी समाज सहित पूरे ज़िले में हर्ष है। सभी मित्रों ने नरेंद्र मनु श्री को बधायी संदेश भेजे साथ ही आपसे आशा की है की इसी तरह आप अध्यात्म को जनमानस तक पहुँचाएँ।