प्रकोष्ठ विस्तार के दिशा में.. धनंजय देवांगन आई ए एस से मिला प्रतिनिधि मंडल
न्यूजलाइन नेटवर्क,स्टेट ब्यूरो
रायपुर : कल शाम कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छ ग के प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन प्रांतांध्यक्ष के नेतृत्व में मा. धनंजय देवांगन सेवानिवृत्त आई ए एस एवं रियल एस्टेट रगुलरेटरी आथिरिटी अधिकारी को गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन करते हुए प्रकोष्ठ के लक्ष्य, उदेश्य, नियमावली, कार्यप्रणाली एवं आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा किया। प्रांतांध्यक्ष ने अधिकारी को प्रकोष्ठ के विषय पर अवगत कराते हुए बताया कि छ ग प्रदेश के समस्त स्वजातीय शासकीय कर्मचारी /अधिकारियो को संगठित कर उनके बीच आपसी भाई- चारा एवं आपसी सौहार्दपूर्ण संबंधो को पहल से अधिक मजबुती प्रदान किया जा सके एवं उन सबके बीच एक बेहतर टेक्निकली कनेक्टविटी अधिक सरल एवं सहज बनाने के लिए प्रकोष्ठ ने जगदलपुर के तकनीकी विशेषज्ञ भाई हेमचंद्र देवांगन जी के व्दारा एक वेब पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल मे सभी शासकीय स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी जुड रहे हैं। समय के साथ छ ग प्रदेश के समस्त स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी जुड़ सकेंगे।.. पोर्टल बनाने के लिए धनंजय साहब ने प्रकोष्ठ को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और कहा कि पोर्टल सभी शासकीय स्वजातीय कर्मचारी अधिकारियों के लिए हितकार है। सभी को अपना सामान जानकारी अपलोड कर पोर्टल मे अपना पंजीयन कराना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि समय के साथ पोर्टल को अपलोड करते रहते चलना है जिससे कि पोर्टल मे जुडे हमारे स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो को अधिक से अधिक सुविधा और लाभ मिल सके। प्रकोष्ठ ने उन्हें संरक्षक बनने के लिए आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अपनी सहमति जाहिर किया। आगे उन्होने कहा कि सभी शासकीय स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी एक दुसरे का सहयोग कर समाज के उत्थान और विकास के दिशा मे अच्छा कर सकता है। स्वजातीय बालक बालिकाओ के प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए आनलाइन कैरियर गाईडेंस के कार्यक्रम भी तकनीकी विशेषज्ञो के माध्यम से कराये जा सकने पर उन्होंने जोर दिया।….प्रतिनिधिमंडल मे शामिल सदस्यों ने कहा कि हम आने वाले समय में प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रतिभावान निर्धन स्वजातीय बच्चों के लिए रायपुर मे निशुल्क आवास के साथ प्रतियोगिता परिक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था पर कार्य योजना बना रहे हैं। समय समय स्कुली बच्चों एवं कालेज स्टुडेंटस के लिए विभिन्न स्तरों पर कैरियर गाइडेंस हेतु आनलाइन और आफलाइन कार्यशाला आयोजित कर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए विकल्प चुनने मे भी सहयोग प्रदान करेंगे। अलग अलग विषयो पर समाज मे जागरूकता के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यशाला लगाया जा सकेगा। समाज के लोग राज्य एवं केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठा सके इसके लिए भी प्रकोष्ठ संबंधित विभाग के अधिकारियों संपर्क एवं संवाद स्थापित कर कार्यशाला आयोजित कर सकेगा। आज के प्रतिनिधि मंडल मे ( दीपक देवांगन (एस, आई एम) पी एचक्यू), तमेन्द्र देवांगन जी एवं अरूण देवांगनजी ( परिवहन सचिवालय महानदी भवन से) पंकज देवांगन ( एस, आई. एम, पी एच क्यू से) के अलावा धन्नू देवांगन प्रांतांध्यक्ष आजाक्स, डा एस पी देवांगन उप प्रांतांध्यक्ष प्रदेश स्वास्थ्य संघ छ ग, मुक्तेश्वर देवांगन प्रदेश महामंत्री तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, जीवेश देवांगन प्रदेश प्रचार मंत्री अपाक्स, विमल देवांगन, मेहत्तर देवांगन प्रदेश कोषाध्यक्ष शिक्षक कला साहित्य एकादमी बिलाईगढ, लुकेश देवांगन एम्स रायपुर, गोपी देवांगन स्वच्छता अधिकारी नगरनिगम रायपुर आदि शामिल थे।