न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : सुप्रीम कोर्ट में 05 दिनों के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत में पूरे देश के अलग-अलग राज्य और जिला से संबंधित वर्षों पूराने मामलों को कम समय पर सुलझाया जाएगा। सिविल न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के प्रभारी सचिव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत में राज्य के मुंगेली जिले से संबंधित एक प्रकरण उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है, जिन्हें विशेष लोक अदालत में निराकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है। इन एक प्रकरणों से संबंधित पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा दिनांक 05.06.2024 प्री-सिटिंग एवं चर्चा के लिये उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। प्री-सिटिंग की कार्यवाही में राजीनामा के आधार पर सहमति बनने पर संबंधित प्रकरण की सूचना छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को भेजी जाएगी, बिलासपुर द्वारा सुप्रीम कोर्ट को प्रकरण विशेष लोक आदालत में निराकरण हेतु भेजा जाऐगा।
“माननीय सुप्रीम कोर्ट के अदालतों में इन मामलों को किया जाएगा शामिल”
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में आयोजित स्पेशल लोक अदालत में श्रम मामले, चैक बाउंस मामले (सेक्शन-138 एन.आई. एक्ट), दुर्घटना क्लेम मामले (मोटर दुर्घटना क्लेम), उपभोक्ता संरक्षण मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (सिविल एवं अपराधिक), धन-वसूली से संबंधित मामले, आपराधिक मिश्रित मामले, अन्य मुआवजा संबंधी मामले, पारिवारिक कानूनी मामले सेवाओं से संबंधित मामले, किराया संबंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरण-पोषण संबंधित मामले, भुमि विवाद मामले, बंधक मामले, अन्य सिविल मामले शामिल किए जाएगें।