राज कोचिंग ने जारी किया देवांगन समाज के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो

रायपुर : राजधानी रायपुर में विगत दिनों वृंदावन हॉल रायपुर में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338 के आम सभा की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समाज के पदाधिकारीयों के मांग पर राज एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं राज कोचिंग के संचालक राज देवांगन ने प्रदेश के देवांगन समाज के 10 विद्यार्थियों को अपने संस्थान में निःशुल्क पढ़ाने की बात कही। इसे अमल करते हुए समाज के होनहार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सत्र के प्रारंभ से ही उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है। समाज के विद्यार्थी व उनके पालक दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। कोचिंग के संचालक देवांगन ने कहा कि उचित शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए जो कदम उठाया यह वाकई सराहनी है । उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि वे समाज के मुख्य धारा में जुड़कर समाज को मजबूत स्तंभ प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में स्थापित राज कोचिंग, लगभग दो दशकों की अपनी यात्रा में शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक बन गई है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कोचिंग कार्यक्रमों में विशेषज्ञता, साथ ही जेईई, नीट, सीजीपीएससी, व्यापम और विभिन्न सरकारी सेवा प्रवेश परीक्षाओं जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की कठोर मांगों को पूरा करने के लिए, राज कोचिंग शैक्षिक परिदृश्य में एक विश्वसनीय नाम के रूप में जाना जाता है।
छात्रों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों और उससे आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाने के मिशन के साथ, राज कोचिंग अनुभवी संकाय, नवीन शिक्षण पद्धतियों और व्यापक अध्ययन सामग्री का मिश्रण नियोजित करता है। कोचिंग संस्थान का लक्ष्य न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि अपने छात्रों में आलोचनात्मक सोच, समस्या सुलझाने की क्षमता और सीखने के प्रति आजीवन प्रेम पैदा करना भी है।
राज कोचिंग की सफलता की कहानियाँ केवल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या से नहीं मापी जाती हैं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति में पैदा हुए समग्र विकास और आत्मविश्वास को भी मापी जाती हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यक्तिगत ध्यान और शिक्षण प्रथाओं में निरंतर विकास के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता ने छात्रों, अभिभावकों और शैक्षिक विशेषज्ञों से समान रूप से प्रशंसा प्राप्त की है। राज कोचिंग बदलते शैक्षिक परिदृश्य के साथ विकसित हो रही है, यह उत्कृष्टता, अखंडता और छात्र-केंद्रितता के अपने मूल मूल्यों के लिए समर्पित है, अनगिनत उम्मीदवारों के भविष्य को आकार दे रही है और शिक्षा के माध्यम से समाज की उन्नति में योगदान दे रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लिक https://forms.gle/U7wQFM5RXcYNx83XA
में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु राज देवांगन मोबाइल नंबर +91 99770 45133 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://forms.gle/U7wQFM5RXcYNx83XA

Leave a Reply

error: Content is protected !!