न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सामान्य तौर पर भीषण गर्मी के दौरान बरसात होने से सांप बिच्छू और अन्य कीड़ा अपने बिल से अधिक मात्रा में निकलते हैं, जिनके काटने से होने वाले जनहानि को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस भीषण गर्मी में कोई भी कीड़ा काटता है, चुभने का अहसास होता है भले ही ढूंढने से वो दिखाई न दे, तुरंत दर्द न दे तो इग्नोर न करे, मरण से बचने के लिए तुरंत हॉस्पिटल से सांप बिच्छू का एंटी वैक्सीन जरूर लगवाएं। ऐसी घटना विगत 30 मई 2024 को महासमुंद जिले के झलप के पास खम्हारमुडा की श्रीमती मनोरमा जांगड़े 38 वर्ष की मृत्यु हो गई, उन्होंने रात को कीड़ा के काटने पर तलाश करी और सो गई, कुछ देर बाद उल्टी हुई, अस्पताल में उसे मृत घोषित किया।