
रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 03 जून– लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 04 जून को मतगणना हेतु एचएमपीएस आजमगढ़ में 20 कमरों में 760 मतगणना कार्मिकों को ईवीएम से मतगणना के विषय में विस्तार से मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने बताया कि 40 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक कमरे में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एक काउण्टिंग पार्टी में एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने प्रशिक्षण लिया। मतगणना टेबल पर निर्धारित बूथ के कन्ट्रोल यूनिट के कैरिंग केस पर लगे एड्रेस टैग से बूथ संख्या एवं कन्ट्रोल यूनिट के सीरियल नम्बर जांच करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि मतपत्र लेखा 17सी भाग-1 पर सीयू का नम्बर एक समान हो। तत्पश्चात कैरिंग केस खोलकर कन्ट्रोल यूनिट के सभी सीलों एवं एड्रेस टैग की जांच करेंगे एवं मतगणना अभिकर्ताओं को भी दिखायेंगे। इसके पश्चात सीयू का स्विच आन करके टोटल वोट देखकर रिजल्ट सेक्शन की सील खोलकर मतगणना सहायक द्वारा रिजल्ट बटन दबाकर प्रत्याशीवार रिजल्ट दिखाया जायेगा तथा मतगणना पर्यवेक्षक 17सी भाग-2 पर प्रत्याशीवार रिजल्ट नोट करेंगे एवं माइक्रो आब्जर्वर अपने गणना शीट पर रिजल्ट नोट करेंगे तथा मतगणना अभिकर्ता भी रिजल्ट नोट करेंगे। रिजल्ट के उपरान्त 17सी भाग-2 पर मतगणना अभिकर्ताओं, मतगणना पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होंगे। किसी भी तरह की समस्या आने पर मतगणना कार्मिक आरओ से सम्पर्क करेंगे एवं दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण में सहायक प्रभारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं डीसी मनरेगा श्री रामउध्रेज यादव ने भी सभी कमरों में जाकर मतगणना कार्मिकांे को प्रशिक्षण दिया।