रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 03 जून– लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा दिनांक 04 जून को होने वाले मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एफसीआई बेलइसा एवं एफसीआई चकवल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्धारित स्थानों पर बैरिकेटिंग, छाया हेतु टेन्ट एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आईएन तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण सिहत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।