राममुरारी शुक्ला,न्यूज़लाइन नेटवर्क, संवाददाता फर्रुखाबाद
अमृतपुर फर्रुखाबाद 16 नवम्बर। विकासखंड राजेपुर के सभागार में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों व सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया।ग्राम प्रधानों को बताया गया कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करें।जिसमें आपदा प्रबंधन अधिकारी आयुष महेंद्र द्वारा सचिवों व ग्राम प्रधानों को आपदाओं से बचने के उपाय बताए गए।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर एडियो पंचायत अजीत पाठक के द्वारा ग्राम प्रधानों व सचिवों कों कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया था।जिसमें केवल कुछ गिने चुने प्रधान व सचिव ही पहुंच सके। अधिकतर ग्राम प्रधानों व सचिवों ने इस कार्यक्रम में पहुंचना जरूरी नहीं समझा और इस आवश्यक कार्यक्रम की अवहेलना कर दी। ऐसी स्थिति में अधिकारियों को चाहिए कि वह इन ग्राम प्रधानों और सचिवों को आवश्यक कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए निर्देशित करें और उन्हें बताएं कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए सरकार द्वारा जिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। जिससे ग्राम पंचायत का विकास सही तरीके से किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि जनपद की 580 ग्राम पंचायत के 826 प्रशिक्षणार्थी 580 ग्राम प्रधान 81 सचिव ग्राम पंचायत 139 लेखपाल एवं 26 राजस्व कानूनगों को 50 व 50 के बैच में संबंधित मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में संलग्न रोस्टर के अनुसार प्रशिक्षण 16 नवंबर 2023 को दिया जाय। लेकिन कुछ ही ग्राम प्रधान व सचिव पहुंच सके।जिला आपदा प्रबंधन आयुष महेंद्र एडियो पंचायत अजीत पाठक एडियो आईएसबी विकास चंद्र मास्टर ट्रैनर पूजा सिंह सहित प्रधान अजय प्रताप सिंह प्रधान संजय सिंह प्रधान सुधीर गुप्ता प्रधान बबलू व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। घंटो चले इस कार्यक्रम में सरकार की नियमावली के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को प्रत्येक पहलू पर गंभीरता पूर्वक समझाया गया। ट्रेनर द्वारा बारीकी से बताए गए नियमों का पालन करने एवम ग्राम पंचायत के विकास को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।