अमृतपुर तहसील में गरीबों का हो रहा शोषण, गरीबों से की जा रही अभद्रता

एसडीएम के पेशकार पर लगाया धनउगाई करने का आरोप

न्यूज़लाइन नेटवर्क संवाददाता फर्रुखाबाद

अमृतपुर तहसील सभागार में जमकर गरीबों का शोषण किया जा रहा है। अमृतपुर तहसील सभागार में गरीबों को लूटने का कार्य किया जा रहा है। रामसेवक पुत्र श्रीकृष्ण एक भूमिहीन किसान है। जिसके पास मजूरी धतूरी के सिवाय कोई दूसरा व्यवसाय नहीं है।वह दिन भर काम धंधा करके बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह सुबह 10:00 बजे ही अमृतपुर तहसील में आ गया था लेकिन अमृतपुर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह के पेशकार कौशलेंद्र मिश्रा द्वारा रामसेवक पुत्र श्री कृष्णा के साथ जमकर अभद्रता की गई। रामसेवक को शाम तक बैठाए रखा उसके बाद उसे तारीख दी।उन्होंने आरोप लगाया है कि पेशकार द्वारा अवैध तरीके से धनउगाई की जा रही है।उन्होंने आरोप लगाया है की धारा 107/116/151 की फाइलें काश्तकारों व मुबक्कीलों से मिलकर रुपए लेकर बंद कर देता है।उन्होंने बताया है कि जिसकी उपजिलाधिकारी अमृतपुर को भनक तक नहीं है।उन्होंने मांग की है कि ऐसे दुराचारी पेशकार को तत्काल प्रभाव से ससमेंट व ट्रांसफर किया जाय। उन्होंने बताया है कि उनकी एक फाइल धारा 107 /116 के तहत न्यायालय उपजिलाधिकारी अमृतपुर के यहां चल रही है।जिसमें आज तारीख लगी थी रामसेवक और पत्नी सहित दोनों उक्त धारा में पाबंद है। रामसेवक ने बताया है कि उन्होंने समय से जमानत करवाई। वह आज तारीख लेने के लिए गए। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी घर गृहस्थी के कार्यों के चलते व नन्हे मुन्ने बच्चों के कारण न्यायालय में उपस्थित न हो सकी।इसके लिए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र जारी किया गया लेकिन एसडीएम के पेशकार ने तारीख नहीं थी और हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया।रामसेवक से कहा कि 5:00 तक बैठो तब तुम्हें तारीख मिलेगी।रामसेवक एक गरीब व्यक्ति है।उसके पास दो वक्त की रोटी चलाने के लिए पैसे नहीं है।रामसेवक दूसरों की मजबूरी धतूरी करके अपना गुजारा करता है। वह भूमि हीन व कमजोर व्यक्ति है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!