विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्लान ऑफ एक्सन के तहत् विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चन्द्र कुमार अजगल्ले जिला न्यायाधीश मुंगेली, श्रीमति स्वर्णलता टोप्पो, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (FTSC) पॉक्सो कोर्ट, श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली एवं कु. श्वेता ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो मुंगेली के द्वारा दिनांक 05.06.2024 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर टीकम चंद्राकर, चीफ LADC सुरेश खुसरो डिप्टी चीफ LADC के साथ-साथ न्यायालयीन कर्मचारी एवं पैरालीगल वालिंटियर्स भी उपस्थित रहें।
इसके अतिरिक्त श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा जिला जेल मुंगेली, थाना लालपुर, वृध्दाश्रम रामगढ़ एवं आत्मानंद शासकीय स्कूल परिसर लालपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को पर्यावरण का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण कानून की जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!