हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने राहगीर से नगदी सहित चैन , अगूंठी की छिनतई की।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत फकुली थाना क्षेत्र के रजला चौक और मलंग चौक के बीच सशस्त्र अपराधियों ने आधुनिक हथियार का भय दिखाकर मुजफ्फरपुर जा रहे राहगीर से नकदी लगभग 6 से 7 हजार रूपए और गले में पहने सोने का चेन तथा अंगुठी और पर्स छीन कर अपराधी मुजफ्फरपुर कि ओर भाग चला।
ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हरसेर के पास महमदपुर दरिया गांव निवासी अभिजीत उर्फ गुड्डू शाम को मुजफ्फरपुर जा रहा था।

जैसे ही रजला चौक से उत्तर हुआ कि सुनसान जगह पर पहले से एक वाईक सवार दो सवार अपराधियों ने अभिजीत उर्फ गुड्डू को पिस्टल दिखाकर रोका।और झटपट में अपराधी ने छीनतई कर भाग चला।
उसकेबाद पीड़ित ने वहां के स्थानीय लोगों को घटना कि जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने फकुली थाना प्रभारी को सुचना दिया। सुचना मिलते ही पुलिस दलवल के साथ मौके पर पहुंची।और पीड़िता से पुरी जानकारी लिया। उधर फकुली थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।

आपको जानकारी के लिए बता दे की एन एच 22 के फकुली थाना, कुढ़नी थाना तथा तुर्की थाना क्षेत्र मे ऐसे लूट जैसी घटनाएं थमी हुई थी परंतु एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पुलिस का खौफ अपराधियों में दिखानी होगी? सक्रिय हो कर एन एच 22में गस्ती बढ़ानी चाहिए ताकि अपराधियों मे खौफ बना रहे।

रिर्पोट: जी के पी राजू ( बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!