बीजेपी मीडिया प्रभारी भदोही गोर्वधन राय के कार पर हमला, कार छतीग्रस्त, जान जाने की आशंका- राय

एजाज़ अहमद, न्यूजलाइन नेटवर्क, ब्यूरो चीफ–भदोही:

श्री राय ने न्यूज लाईन के समवादाता को बताया की आज मेरे वाहन पर जोरदार टक्कर मारी गई है जिससे मेरी कर को काफी नुकसान हुआ है श्री राय ने बताया की ऐसे हमले इसके पहले भी मेरे ऊपर कई बार हो चुके है और इस घटना के साथ मेरी शंका बढ़ गई है की कभी भी मेरे साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम मेरा दुश्मन दे सकता हैं
उन घटनाओं को भी मैं ने भदोही के आला अधिकारियों को बताया है और इस बात से अवगत कराया गया है की मैं राजनीति पार्टी से जुड़ा हूं और मेरे कई राजनिति दुश्मन भी है
इस लिए मेरे साथ ऐसा एक्सीडेंट कई बार हो चुका
और मेरे साथ मेरे बच्चों के उपर भी हमला होने की आशंका बनी हुई है
श्री राय ने बताया की थाने में तहरीर दे दी गई है
प्रशासन से हमे पूरी आशा है की मेरे जान माल की रक्षा हेतु वो कोई कड़े कदम उठाएं जिससे मेरा परिवार सुरक्षित रह सके

Leave a Reply

error: Content is protected !!