न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ चुनाव के एक दिन पूर्व पण्डरभट्ठा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने नगदी राशि, अवैध शराब, कंबल कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने और गाड़ियों की बारीकी से जांच करने के स्थैतिक निगरानी दलों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने वाहनों की जांच हेतु संधारित पंजी का भी अवलोकन किया और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी वाहनों की सघनता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध पदार्थों एवं अवैध पदार्थों के परिवहन संबंधी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करें तथा पूरी तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करें। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।