कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्र पंडरभट्ठा व चिरहुला का किया निरीक्षण ,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने के दिए निर्देश

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ मुंगेली विधानसभा अंतर्गत पंडरभट्ठा और चिरहुला मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन, वेबकास्टिंग, मतदाताओं की सहायता के लिए सहायता केन्द्र, दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, लाईटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की जानकारी और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों से मतदान सामाग्री का मिलान एवं माॅकपोल की तैयारी के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न होना चाहिए। इस हेतु मतदान केन्द्र में लगे सभी सुरक्षा बल गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!