रोजगार मेले का आयोजन 26 जून 2024

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ 21 जून– सहायक निदेशक (सेवा0), क्षेत्रीय सेवायाजन अधिकारी, श्री राममूर्ति ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 26 जून 2024 को राजकीय आई0टी0आई0 हर्राकीचुंगी आजमगढ़ में किया जा रहा है। जिसमें टाटा मोटर्स प्रा0लि0, एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन, प्रतिभाग कर रही है। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जाॅब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) रोजगार हेतु सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0डी0 का प्रयोग कर आन-लाईन आवेदन करते हुये रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!