न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
छटन : विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दशम वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दसवें वर्ष भी विद्यालय परिसर एवं अमृत सरोवर में मुख्य अतिथि कुमंत साहू सरपंच प्रतिनिधि कएवमअध्यक्षता ए. डी.अंचल की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआl
योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना प्राणायाम योग्य संकल्प एवं शांति पाठ का आयोजन किया गयाl योग गुरु मोहन उपाध्याय एवं ओमप्रकाश साहू के द्वारा योग कराया गयाl जिसमें प्राणायाम के द्वारा जीवन ध्वनि श्वास की गति को बढ़ाने एवं प्राण वायु को बढ़ाने की जानकारी दी गईl जिससे विपरीत परिस्थिति में भी हम लंबे समय तक सांस ले सकेंl प्राणायाम करने से हमारे शरीर के स्वास्थ्य संबंधी अंगों का शुद्धिकरण हो जाता है साथ ही अशुद्ध वायु बाहर हो जाते हैं जिससे हमारे शरीर की संपूर्ण अंगों में शुद्ध वायु का संचार हो जाता है जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैl
इस अवसर पर उमाकांत मिरी, जय सिंह मरकाम. लालाराम घृत लहरे, मीरकंठ साहू, हेमराज सप्रे, ज्योति सिंह, बलदाऊ प्रसाद साहू ,संतोष सप्रे, भुनेश्वर साहू, ठाकुर सप्रे, ओम श्री विश्वकर्मा, चंद्र सागर सहित निर्मल ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेl