बिना आधार सीडिंग निराश्रित महिला पेंशन का नहीं मिलेगा लाभ:- जिला प्रोबेशन अधिकारी

पेंशन के सम्बंध में जानकारी देते जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री समर बहादुर

मऊ – जिला प्रोबेशन अधिकारी, समर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेशन वित्तीय वर्ष 2024-25 में निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत किया जाएगा। इस योजना के समस्त लाभार्थियों से अपील है कि जिन लाभार्थियों ने अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग (केवाईसी) एनपीसीआई अपडेट नहीं करायी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 27520 लाभार्थियों ने अपना केवाईसी/एन०पी०सी०आई० नहीं कराया है, वे सभी लाभार्थी यथाशीघ्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर केवाईसी एनपीसीआई अपडेट कराएं। जिन लाभार्थियों द्वारा अपने आधारकार्ड को जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट मऊ में आधारकार्ड की केवाईसी/एन०पी०सी०आई० नहीं कराई है। बैंक पासबुक और आधार कार्ड से केवाईसी करा लें। वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही की किस्त जनपद के समस्त लाभार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से उनके खातों में भेजी जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट मऊ में सम्पर्क करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!