कृषि महाविद्यालय आजमगढ में कृषि मंत्री द्वारा छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट

रिपोर्ट- डा.बिरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ/ कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए यह कार्यक्रम महाविद्यालय के बगल में स्थित सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय कृषि मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्री सूर्य प्रताप शाही जी रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डी. के. सिंह ने माननीय मंत्री जी को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया l टैबलेट को पाकर सभी छात्रों में खुशी का माहोल था l माननीय मंत्री जी ने कहा टेबलेट द्वारा दुनिया आपकी मुट्ठी में है । सरकार विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन को लाने की तैय्यारी में है जैसे डिजिटल क्रॉप सर्वे , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि । सभी केवीके में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन तथा ऑटोमैटिक वाटरगेज सिस्टम को स्टेबिलाइज़ करना है । प्रधानमन्त्री जी के लक्ष्य को भी इंगित किया कि भारत का क्वालिटी प्रोडक्शन इस लेवल पर ले आना है की हर प्लेट में एक अन्न भारत का हो। विवेकानंद जी को याद किया तथा बताया कि किस तरह उन्होंने भारत की आध्यात्मिक शक्ति से विश्व का परिचय कराया। उन्होंने युवाओं को एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य को प्राप्त करने तक ना रुकने का मंत्र दिया । तथा वशुधैव कुटुम्बकम् के भाव को व्यक्त किया। आपने भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए युवाओं को आगे बढ़कर ज्ञान अर्जित करने तथा इस ज्ञान को किसानों एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का अहवान किया जिससे विकशित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जल संरक्षण के ऊपर छात्रों से भी संवाद स्थापित किया तथा इसके लिये विभिन्न उपाय बताये इसी के साथ ही महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को टैबलेट मिल जाने से उनको काफी मदद मिलेगी l छात्र इसकी मदद से बहुत सी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेगे साथ ही साथ बहुत सारे डिजिटल ऐप की मदद से कृषि के फील्ड बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकेगे l

Leave a Reply

error: Content is protected !!