केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने “एक पेड़ मां के नाम” के तहत किया वृक्षारोपण , बोले सभी को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो

डिंडोरी : आवासन एवं शहरी विकास विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज अपने गृह ग्राम डिंडोरी (चि) में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत अपने निवास स्थान पर मैदान में एक नीम के पौधे को रोपित किया,इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस से इस अभियान के तहत जिनकी मां है वो मां के साथ और जिनकी मां नहीं है मां की स्मृति में एक पौधा अवश्य रोपें और उनका बड़े होने तक देखभाल करें और यही कारण है कि मैंने घर में पौधरोपण किया ताकि मैं अच्छे से देखभाल कर सकूं।


वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के प्रथम गृह क्षेत्र आगमन को लेकर तोखन साहू ने कहा कि मुझे केंद्रीय नेतृत्व ने व बिलासपुर क्षेत्र की जनता ने जो दायित्व व आशीर्वाद दिया है मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा, व मोदी की गारंटी और मोदी के संकल्प के सौ दिन की कार्ययोजना तैयार किया गया है जिसमें एक एक बिंदु पर धरातल में काम दिखाने की बात कही।

वहीं भविष्य में नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर तोखन साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम करने तैयार हैं और सभी नगरीय निकायों भारतीय जनता पार्टी जीत करेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!