
न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : सुकमा जिले के एनएच 30 बसा दोरनापाल से जगरगुण्डा की ओर निकलने वाली क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी के एडवांस पार्टी का मुव्हमेंट आर0ओ0पी0 ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर था। कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था। मुव्हमेंट के दौरान आज दिनांक 23.06.2024 के करीबन 15ः00 बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी के 01 ट्रक जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकि सभी जवान सुरक्षित है।शहीद जवान के नाम 01. विष्णु आर एवं 02 शैलेन्द्र बताया जा रहा है।
शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर दुःख जताया उन्होंने लिखा कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आ रही है।
ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।