मनरेगा में तालाब गहरीकरण कार्य में फर्जी हाजिरी ? मजदूरों में आक्रोश !!

एजेंसी न्यूज़, बलरामपुर :

मामला बलरामपुर अंतर्गत सिकंदरबोझी ग्राम पंचायत का है, ज्ञात हो कीअंकिशा सिंह जिनकी एक साल पहले शादी हो गई और अब वह अपने ससुराल में रहते हुए अपनी ड्यूटी पर काबिज है। वही उनका कार्य उनके दबंग पिता देखते है जो की हमेशा से ही फर्जी कार्यों में संलिप्त रहे है। उनकी ही निगरानी में ग्राम सभा में कई फर्जी कार्य हो रहा है इनकी दबंगई का आलम कुछ इस प्रकार है की ग्राम प्रधान से पूछने पर पता चला कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को भी जानकारी से नजर अंदाज किया गया। ग्राम प्रधान से पूछने पर पता चला कि प्रधान को मारने की धमकी कई बार दे चुके है। इस बात को ले कर जब ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो वो बताने लगे की हमे कोई जानकारी नहीं। वहीं सरकारी पैसा का दुरुपयोग करते हुए रोजगार सेवक के पिता द्वारा एक ही कार्य के नाम पर धन उगाही तथा नाबालिक बच्चे से भी कार्य करवाया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!