बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल खेत लबालब हुए तालाब में तब्दील

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले (जिला संवाददाता)

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : बीते रात जिला सारंगढ़ के हर क्षेत्रों में रात भर रूक रूक कर तेज़ बारिश होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
प्रायः प्रायः सभी गांव के किसानों ने धान बुआई के काम ठीक खत्म कर लिये थे और ऐसे में जरुरत से ज्यादा बारिश होकर फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। दो तीन दिन तक खेत में पानी भरे रहने से फसल के सड़ जाने की पूरी संभावना है।


सारंगढ़ के आसपास के गांव- हरदी, गोड़म, दानसरा, लेन्ध्रा, कोसीर,छीन्द, सरसीवां में इतनी ज्यादा बारिश हुई है की सुबह से खेतों में पानी की धारा बह रही है फिर भी पानी कम नहीं हो रहें हैं। इन गांवों में रहने वाले किसान काफी चिंतित और दुःखी हैं। अभी अभी ही कुछ दिन पहले धान की बुआई कर तैयार हुए थे लेकिन बीते रात हुए मुसलाधार बारिश ने सभी किसानों के लिए आफत पैदा कर दी है। सुबह से ही सभी किसान फौड़ा लेकर खेत से पानी निकासी की व्यवस्था में लगे हुए हैं।


सुननें में आए हैं कि हर गांव में बहुत से ऐसे किसान हैं जो धान की रोपाई करते हैं और वो अभी अभी बीज को खेत में क्यारी बना कर डालें थे। धान की फसल 20 – 25 दिनों में रोपने के लिए उपयुक्त हो जातें हैं। ऐसे ही विचार करके सभी किसान अपना काम किए थे लेकिन हदें पार कर बारिश ने सभी बीजों को खेत में ही नष्ट कर दिए हैं।
अब किसानों का कहना है कि उन्हें खेत में दोबारा धान की बीज डालना पड़ेगा या फिर रोपाई के लिए तैयार करना पड़ेगा। इस प्रकार से किसान खेती में फिर दोबारा खर्च करना पड़ेगा सोच नर्वस दुखी और चिंतीत हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!