शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में शाला प्रवेश उत्सव बहुत ही गरिमापूर्ण एवं उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ । प्रवेश उत्सव के पूर्व से ही शाला परिसर और विद्यालय को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बना दिया गया था । प्रवेश द्वार से ही बच्चों का तिलक पूजन करके मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया ।
शाला प्रवेश उत्सव के दिन सहायक परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) आकाश परिहार, स्थानीय सरपंच श्रीमती सविता अंचल उपसरपंच कन्हैया सिंह बैस स्थानीय पंच श्रीमती अलखनंदनी परिहार, रामपूजन परिहार, दामिनी परिहार, विक्रम सिंह,नरेश साहू, निलेश्वरी साहू, तुलेश्वर यादव, द्वारिका यादव, विनोद यादव, दीपक यादव, रामभद्र चौहान तथा समिति के सदस्य व गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी आकाश परिहार ने कहा – “शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में जन सहयोग के माध्यम से भौतिक संसाधनों का बेहतर विस्तार हुआ है ।
शासकीय विद्यालय को जन सहयोग के माध्यम से स्मार्ट टीवी, चेकर टाईल्स, व्हाइट ब्लैक बोर्ड, फ्लोरिंग सामग्री, सीसी कैमरा का प्राप्त होना, क्षेत्र व जिले के अन्य विद्यालय के लिए बहुत बड़ा उदाहरण है । शिक्षक समाज के लिए प्रेरक ही होता है, अगर सभी शिक्षक इस तरह से कार्य करें तो एक बेहतर समाज का निर्माण अवश्य ही होगा । नये शिक्षा सत्र में आप सभी समर्पित भाव से अपने उद्देश्य की ओर बढ़े और लक्ष्य को प्राप्त करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं ।” इस अवसर पर स्थानीय सरपंच और उप सरपंच ने भी विद्यालय परिवार को निरंतर सहयोग देने की बात कही ।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक, विद्यालयीन गणवेश, कॉपी, सीस, कटर, इरेज़र, कंपास वितरित किया गया तथा उप सरपंच कन्हैया सिंह बैस के द्वारा 15 अगस्त में सभी बच्चों को जूता-मोजा देने की घोषणा की गई ।
तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य और पालकों के लिए पहुना भोज का आयोजन किया गया था जिसमें सभी लोगों ने साथ बैठकर भोजन प्राप्त किया । शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में पहले दिवस से ही बच्चों की अच्छी उपस्थिति रही । बच्चों में गजब का उत्साह दिख रहा था ।