
आजमगढ़ 29 जून- जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सुशील कुमार मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। ने एजेण्ड़ा बिन्दु के सम्बन्ध में विस्तार से विभागीय पक्ष को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को रणनिति बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया तथा एक कार्य योजना बनाकर ज्यादा अपमिश्रण वाले क्षेत्र को चिन्हित कर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा ने बाजार में बिक रहे रंगीन मिठाईयों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण बढ़ाने हेतु कार्यवाही करने तथा आवश्यकतानुसार बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही एवं दूषित खाद्य पदार्थों को नष्ट कराने, वादों के निस्तारण हेतु प्रभावी पैरवी करने के भी निर्देश दियेे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किये जाने के निर्देश दिये गये।
औषधि निरीक्षक आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि नशीली औषधियों के दुरूपयोग के रोकथाम हेतु विभाग द्वारा सघन निगरानी रखी जा रही है तथा उसके विक्रय एवं अनिधिकृत प्रयोग रोकने के लिए आम जनमानस को समाचार पत्रों के माध्यम से जागरूक किया जाता है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने का औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आईएन तिवारी, मण्डलीय सहायक आयुक्त, आजमगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त (जी0एस0टी0), जिला पंचायती राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला मत्स्य अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, उपनिदेशक दुग्ध विकास तथा खाद्य व्यापार मण्डल एवं औषधि संघ के प्रतिनिधि के साथ ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण राकेश कुमार शुक्ला, रामबुझावन चैहान, रामचन्द्र यादव, प्रेमचन्द्र, कीर्ति आनन्द, अंकित कुमार सिंह, अमर नाथ, संजय कुमार सिंह एवं लालमणि यादव सम्मिलित रहे।