दो दिवसीय माता परमेश्वरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 5 जुलाई को आतिशबाजी के साथ शाम 6 बजे माता की होगी आगमन

6 जुलाई को माता की प्रतिमा की होगी स्थापना

माता परमेश्वरी की स्थापना पर होगी महाप्रसादी भंडारा का भव्य आयोजन

भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के लोग जुटे तैयारी पर

न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो

रायपुर : देवांगन समाज के कुलदेवी माता परमेश्वरी की मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन लगातार समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में देवांगन समाज के लोगों व सामाजिक संगठन के माध्यम से रायपुर जिला देवांगन समाज 13 राज 8 मंडल, 8 प्रकोष्ठ और समाज के लोगों के सहयोग से जिला मुख्यालय माँ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुरा रायपुर में देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर और शुभ मुहूर्त में 6 जुलाई 2024 को माँ परमेश्वरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठान का भव्य आयोजन रखा गया है।


देवांगन समाज के कुल देवी के प्रति सच्ची आस्था एवं विश्वास रखते है वह माता के दर्शन के लिए सादर आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस 5 जुलाई दिन शुक्रवार शाम 4 बजे माता को लाने के लिए सत्यम विहार से कैलाशपुरी टिकरापारा के लिए प्रस्थान कर शाम 5 बजे रायपुरा राम मंदिर में माता का स्वागत और बाजा गाजा आतिशबाजी के साथ शाम 6 बजे भवन में माता का आगमन होगा। इसी तरह द्वितीय दिवस 6 जुलाई शनिवार गुप्त नवरात्र के शुभ मुहूर्त में सुबह 9 बजे माता का अन्न अधिवास से निकासी व स्नान ध्यान, प्रातः10 बजे नेत्र मिलन, 11 बजे शोभा यात्रा 1 बजे प्राण प्रतिष्ठा तथा 3 बजे पूर्ण आहुति तत्पश्चात महाप्रसादी भंडारा माता का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

  सामाजिक संगठन रायपुर जिला देवांगन समाज 13 राज, 8 मंडल, 8 प्रकोष्ठ और आमजनो के सहयोग से रायपुर जिला 'मुख्यालय में मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसमे माँ परमेश्वरी की मूर्ति का स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम गुप्त नवरात्र के शुभ अवसर पर शुभ मुहूर्त में रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रायपुर राज देवांगन समाज के लोग जोरो से तैयारी किया जा रहा है। 

  इस पुनीत कार्य में चूंकि सभी देवांगन बन्धु देवांगन कुल में जन्म लिए है इस हेतु अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी कुल देवी माँ परमेश्वरी के मंदिर निर्माण कार्य, मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अपने अपने शक्ति अनुसार सहयोग कर सकते है । श्रीराम प्रभु ने राम सेतुः का निर्माण किया था उस समय एक गिलहरी ने भी रेत में लोट कर रेत को अपने शरीर में चिपका लेता और दो पत्थरों के बीच में जाकर झड़ा देता जिससे दोनों पत्थर जुड़ जाते थे। उसी प्रकार आज हमारे समाज के कुल देवी माँ परमेश्वरी की मंदिर निर्माण पूजा पाठ में यथा संभव जो भी सहयोग हो सके हम सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि हमारा भी छोटा सा योगदान हो सके। अतः जो भी सज्जन माँ परमेश्वरी पर आस्था और विश्वास रखता हो और जो सच्चे मन से अपना योगदान देना चाहते हो ऐसे दानदाता नीचे लिखे नाम और नंबर पर संपर्क कर यथा शक्ति अपना सहयोग देकर पुण्य के भागी बने ।

दानदाता इस नम्बर पर संपर्क करें
शरद कुमार ,देवांगन(कोषाध्यक्ष) – 9303075222, मनोहर देवांगन ( सचिव ), 7722803500 रवि देवांगन (सहसचिव) – 9302721262 पर सहयोग कर सकते है। रायपुर जिला देवांगन समाज छत्तीसगढ़ (पं.क्र. 30667)

बैंक ट्रांसफर : NEFT/RTGS करें बैंक : एक्सिस बैंक, शाखा सिविल लाईन, रायपुर खाता नाम : रायपुर जिला देवांगन समाज खाता नं. : 921010036424895 IFSC : UTIB0003163 MICR : 492211012

रायपुर जिला देवांगन समाज, 8 प्रकोष्ट, 13 राज एवं 8 मंडल सम्पर्क सूत्र : अध्यक्ष- ईश्वरलाल देवांगन जी – 9131468950 (W), उपाध्यक्ष- रेखराम देवांगन जी – 9575332081, 9301153320 (Wसचिव- मनोहर देवांगन जी – 7722803500 (W), कोषाध्यक्ष शरद कुमार देवांगन जी – 9303075222 (W), सह सचिव- रवि देवांगन जी – 9302721262 (W), कार्यकारिणी सदस्य – जितेंद्र देवांगन जी -9424224019 (W), कार्यकारिणी सदस्य – जगदेव देवांगन जी – 9770211250 (W) से संर्पक कर सकते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!