
रिपोर्ट लोकेश कुमार, मेरठ :
मेरठ में थाना नौचंदी में हुई लूट का हुआ खुलासा।गौरव ने बताया कि मेरे द्वार शेयर मार्केट में काफी पैसा लगाया गया जिसमे मुझे काफी नुकसान हो गया जिस कारण मुझे पैसो की काफी आवश्यकता थी। आरोपी गौरव की बहन मेरठ में चन्द्रमोहन गोयल के घर पर नर्सिंग असिस्टेंट का कार्य पिछले 02 वर्षों से करती थी जिसमे वह बहन से मिलने के लिये करीब 8-9 महिने पहले मै चन्द्रमोहन के घर पर भी गया था वहा गौरव ने देखा था कि घर पर काफी पैसे आदि रखे रहते है तभी आरोपी गौरव ने घटना करने की योजना बना ली थी। सही मौके की तलाश में था। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपनी बहन व घर की मेड (नौकरानी) अपनी दवाई लेने के लिये बहार गये हुये है तो मैने अपने दोस्त अभिषेक को फोन करके बागपत बस स्टैण्ड पर बुला लिया अभिषेक को गौरव ने पहले से ही घटना में शामिल कर लिया था। बागपत अड्डे पंहुचकर गौरव और अभिषेक ने हेल्मेट और कपडे से मुह बाधकर बाईक की नम्बर प्लेट को टैम्पर्ड किया और गुगल मैप के स्ट्रीट व्यू के जरिये घर तक जाने का रास्ता लगाया चुकि घर आरोपी गौरव ने पहले देख रखा था इसलिये वंहा पंहुंचकर गौरव ने घर को पहचान लिया। अभिषेक ने काम के बहाने से दरबाजा खुलवाया था फिर हम दोनो ने चाकू की सहायता से घर मे उपस्थित तीनो लोगो को कमरे में बन्द कर दिया था फिर आरोपी ने अलमारी खोलकर 02 लाख रुपये लूट लिये थे और वंहा से बाईक से फरार हो गये।